Saturday, May 25, 2013
जीप ने मासूम को रौंदा, मौत
निसं, भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हुई बालक की मौत से देखते- देखते परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी। मलमलिया निवासी उदय सिंह के छोटे भाई अजय सिंह की बारात कुछ ही समय बाद घर से निकलने वाली थी कि अचानक घर से बाहर आए उदय सिंह का सात वर्षीय पुत्र वरुण कुमार एक तेज गति से आ रही जीप के चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों द्वारा इलाज हेतु सिवान ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही घर में हो रही मंगल गीत करुण रुदन में बदल गया। पूरे परिवार के लोगों में चीत्कार मच गया। बसंतपुर से मलमलिया की ओर स्टेट हाइवे 73 पर तेज गति आ रही जीप के चालक के संतुलन खराब होने से बच्चा गाड़ी के चपेट में आ गया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा एवं बसंतपुर के थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद ा पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। इस मामले में मृत बालक के दादा रामेश्वर सिंह के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मां राधिका देवी पुत्र के शव के साथ फफक-फफक कर रो रही थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment