Maghar Bazar, Maghar Bazar in Siwan, Maghar Bazar in Siwan Bihar, Top Market in Siwan, Top Market in Siwan Bihar

Saturday, May 25, 2013

सड़क हादसे में चालक की मौत

निसं, भगवानपुर हाट (सिवान) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मघरी से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे 73 पर सड़क हादसे में पिकअप वैन चालक की मौत हो गई। बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सड़क हादसे में मरे पिकअप वैन चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अनुसार पिक अप वान चालक सारण जिले गरखा थाना के ग्राम इस्माइलपुर निवासी स्व. बिरजा राय का 32 वर्षीय पुत्र जयनारायण राय बताया जाता है जो पिक अप पर आलू-प्याज लादकर मसरक से मलमलिया की ओर जा रहा था। थानाध्यक्ष के अनुसार पिकअप वाहन के नियंत्रण खोने के कारण किसी अज्ञात वाहन के पीछे वाले हिस्से में टक्कर लगने से चालक की मौत हो गयी। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, एसआई महेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई महेश प्रसाद शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।

No comments:

Post a Comment